एनपीआरसी व बीईओ के कार्यों की भी होगी समीक्षा
बलिया : अब न सिर्फ स्कूल शिक्षकों की बल्कि एनपीआरसी समन्वयक व बीईओ के कार्यों की भी समीक्षा होगी। इसमें अच्छे कार्य करने वाले एनपीआरसी व बीईओ प्रत्येक माह सम्मानित होंगे तो मानक पर खरे न उतरने वालों को दंडित भी किया जाएगा। यह बातें समस्त न्याय पंचायत संसाधन केन्द्रों के समन्वयकों की गुरुवार को कार्यालय पर आयोजित बैठक में बीएसए डॉ.राकेश ¨सह ने कही। उन्होंने 10 ¨बदुओं पर दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक माह की 25 तारीख को अध्यनरत विद्यार्थियों की मासिक परीक्षा हरहाल में संपादित कराना सुनिश्चित करें तथा 28 को अभिभावकों की बैठक कराई जाए। इसकी सूचना कार्यालय को फेसबुक व व्हाट्स-एप आदि उचित माध्यम द्वारा प्रेषित करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा मीड-डे-मील को निर्धारित प्रारूप में उपलब्ध कराने के साथ-साथ प्रत्येक सोमवार व बुधवार को फल व दूध का वितरण सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा। नए शैक्षिक सत्र में एक से 15 जुलाई तक स्कूल चलो अभियान का दूसरा चरण मनाया जाएगा तथा प्रत्येक विद्यालय 15 जुलाई को प्रवेश उत्सव मनेगा। बीएसए ने शैक्षिक वातावरण को बनाए रखते हुए साफ-सफाई व शौचालय पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। मौके पर डीसी ओमप्रकाश ¨सह, क्यूएमसी के संजय कुमार, बब्बन यादव आदि मौजूद थे।
रमजान में उर्दू शिक्षकों को मिला वेतन
रमजान माह के मददेनजर बीएसए डॉ.राकेश ¨सह ने नवनियुक्त 32 उर्दू शिक्षकों को वेतन आदेश दिया। ईद से पहले वेतन मिलने से शिक्षकों में खुशी की लहर दौड गई। जनपद में 54 उर्दू शिक्षकों का चयन हुआ था जिनके प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया जा रहा है। बीएसए ने कहा कि अब तक 32 शिक्षकों का ही सत्यापन रिपोर्ट प्राप्त हो सका है जिससे वेतन भुगतान के आदेश निर्गत कर दिए गए। शेष शिक्षकों की रिपोर्ट मिलते ही उनका भी वेतन जारी कर दिया जाएगा। मौके पर अजय कुमार पाण्डेय, अब्दुल अव्वल, जुबैर अहमद, संजय कुमार आदि मौजूद थे।