परिषदीय स्कूलों में आरओ का पानी पिएगें बच्चें
चित्रकूट, जागरण संवाददाता: बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सरकार अब आरओ प्लांट लगा रही है। आर ओ संयंत्र लगाने के साथ स्कूलों में सोलर प्लांट लगाए जा रहे हैं। फिलहाल इसके लिए प्रथम चरण में 20 विद्यालयों का चयन किया गया है।
योजना के तहत जिन स्कूलों का चयन किया गया है वहां पर हैंडपंप में समरसिबल पंप भी लगेगा। जो सोलर उर्जा से चलेगा। सोलर उर्जा से चलने वाले पांच-पांच सीलिंग फैन भी स्कूलों में लगेंगे। पांच सौ लीटर की टंकी हर स्कूल में रखी जाएगी। जिससे आरओ का कनेक्शन होगा। साथ ही स्कूल के शौचालय आदि में सफाई रखने को पानी की निरंतर सप्लाई होगी। विद्यालयों में सोलर सिस्टम लगाने का काम चालू है जो जुलाई माह में पूरा हो जाएगा।
नगर क्षेत्र का एक भी विद्यालय नही
----------------------
विभाग ने सोलर सिस्टम लगाने के लिए जिन बीस विद्यालयों को चयनित किया है। उनमें पांचों ब्लाक के चार-चार विद्यालय सम्मलित हैं। नगर क्षेत्र का एक भी विद्यालय इस योजना में शामिल नही किया गया।
सोलर सिस्टम की सुरक्षा सबसे बड़ी चुनौती
---------------------------
सोलर सिस्टम लगाना जितना आसान है ग्रामीण क्षेत्र में उसकी सुरक्षा करना उतना ही कठिन है। विभाग लाखों खर्च कर विद्यालयों में सोलर पैनल तो लगा रहा है पर इनकी सुरक्षा कौन करेगा। स्कूलों में रात को रुकने वाला कोई चौकीदार तो है नही ऐसे में कैसे सुरक्षा होगी। इसके पहले पंचायती राज विभाग द्वारा गांव-गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी उनमें दर्जनों अब तक चोरी हो चुकी हैं।