हरदोई : शिक्षकों की पदोन्नति जल्द की जाएगी - बीएसए
हरदोई : शिक्षक भवन में रविवार को आयोजित बैठक में बीएसए ने शिक्षकों की पदोन्नति के जल्द करने का आश्वासन दिया और नवीन शिक्षकों के सत्यापन में उनका वेतन जारी करने का भरोसा दिलाया।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ रविवार को शिक्षक भवन में बैठक हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष शिव शंकर पांडेय ने शिक्षकों की समस्याओं के संबंध में बताया कि तीन जून को बीएसए को ज्ञापन दिया जा चुका है। सात जून को जीपीओ लखनऊ में धरना प्रदर्शन किया जाएगा और 20 जून को विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों को पुरानी पेंशन व्यवस्था का लाभ दिया जाए। बैठक में मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी मसीहुज्जमा सिद्दीकी ने कहा कि जनपद स्तर की समस्याएं हैं उनका सभी का निस्तारण किया जाएगा। मासिक वेतन प्रथम तारीख को हर हाल में भेज दिया जाएगा। दिसंबर तक सभी की पदोन्नति कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन शिक्षकों के चारों सत्यापन आ चुके हैं। उनका मई का वेतन भिजवाया जाएगा। बैठक का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिशंकर पांडेय ने किया। बैठक में विपिन कुमार सिंह, मोरध्वज सिंह, अनंतराम पांडेय, करुणोंद्र सिंह, अंतरयामी बाजपेई, राजीव त्रिपाठी सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।