देवरिया : बीटीसी अभ्यर्थियों ने किया हंगामा, काउंसलिंग निरस्त
देवरिया : देवरिया में सदर बीआरसी पर मंगलवार को परिषदीय स्कूलों में सहायक शिक्षक पद के लिए हो रही काउंसलिंग की सूची में नाम नहीं होने पर बीटीसी उत्तीर्ण अभ्यर्थी भड़क गए। आक्रोशित अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान इनकी कर्मचारियों से भी झड़प हुई,जिसके बाद काउंसलिंग प्रक्रिया निरस्त कर दी गई।
अभ्यर्थियों ने एक कर्मचारी पर असलहा लेकर दौड़ाने का भी आरोप लगाया। कांउसलिंग के लिए सुबह से ही सदर बीआरसी पर अभ्यर्थियों की भीड़ पहुंच गई थी। इसी दौरान कुछ अभ्यर्थी काउंसलिंग सूची में अपना नाम देखने पहुंचे तो नाम गायब मिला। इसके बाद काउंसलिंग प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाते हुए वे हंगामा करने लगे।
इस बात को लेकर काउंसलिंग करा रहे बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों से उनकी नोकझोंक शुरू हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने पहुंच कर मामला शांत कराया। इसके बाद काउंसलिंग प्रक्रिया निरस्त कर दी गई। बीएसए मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि बुधवार को सुरक्षा व्यवस्था के बीच काउंसलिग कराई जाए।