शिक्षकों ने की पदोन्नति प्रक्रिया में शामिल करने की मांग
मैनपुरी : परिषदीय विद्यालयों में होने वाले सहायक अध्यापकों की पदोन्नति प्रक्रिया में गड़बड़ी करने का शिक्षकों ने अंदेशा जताया है। शिक्षकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पदोन्नति प्रक्रिया की काउंसि¨लग में 31 जुलाई 13 बैच तक के शिक्षकों को शामिल किए जाने की मांग की।
डीएम को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि परिषदीय अध्यापकों की प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू हुई है। इस प्रक्रिया में 27 जुलाई 13 तक के नियुक्त शिक्षकों को पदोन्नति का मौका दिया जा रहा है। जबकि तीन दिन के अंतर पर नियुक्त हुए 31 जुलाई 13 बैच के शिक्षकों को शामिल नहीं किया जा रहा है। जबकि प्रदेश के कई अन्य जनपदों में दिसंबर 13 तक नियुक्त हुए शिक्षकों की पदोन्नति की जा रही है। शिक्षकों ने जिलाधिकारी से मांग की उन्हें भी इस पदोन्नति प्रक्रिया में शामिल की जाए। इस मौके पर शरद यादव, प्रदीप यादव, किशनवीर शाक्य, रेनू, समीक्षा जैन, रिचा, रेनू देवी, रीना कुमारी मौजूद रहीं।