एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़े

अटेवा अयोध्या अवकाश आंगनबाड़ी आंदोलन इलाहाबाद उत्तर प्रदेश उन्नयन उन्नाव उपस्थिति एनपीएस कन्वर्जन कास्ट कस्तूरबा कानपुर कार्यवाही कुशीनगर क्रीड़ा प्रतियोगिता गाजीपुर गोण्डा गोरखपुर चंदौली चुनाव जनपदवार खबरें जनपदीय रैली जर्जर भवन जीपीएफ जूनियर शिक्षक संघ जौनपुर ज्ञापन झांसी डायट देवरिया देहरादून नई दिल्ली नवोदय विद्यालय निपुण बैठक निरीक्षण निलम्बन नोटिस पदोन्नति परीक्षा कार्यक्रम पीलीभीत प्रतापगढ़ प्रदर्शन प्रयागराज प्रशिक्षण प्राथमिक शिक्षक संघ फर्जीवाड़ा बस्ती बायोमीट्रिक हाजिरी बेसिक क्रीड़ा प्रतियोगिता महराजगंज माता उन्मुखीकरण लखनऊ वाराणसी शाहजहांपुर शिक्षा विभाग संतकबीरनगर सिद्धार्थनगर

Search Your City

लखनऊ : निजी स्कूलों में मानदेय की नियमावली तैयार, प्रिंसिपल और सीमित टीचर्स को ही मिलेगा मानदेय

0 comments

लखनऊ : निजी स्कूलों में मानदेय की नियमावली तैयार, प्रिंसिपल और सीमित टीचर्स को ही मिलेगा मानदेय

🔴 कला वर्ग के अलावा विज्ञान की मान्यता पर अतिरिक्त चार और कॉमर्स की मान्यता पर तीन और शिक्षकों को मानदेय

लखनऊ: निजी स्कूलों में तय संख्या में ही टीचरों को मानदेय दिया जाएगा। कला वर्ग की मान्यता होने पर हर स्कूल में एक प्रिंसिपल और छह शिक्षकों को मानदेय मिलेगा। साइंस की अतिरिक्त मान्यता पर चार और कॉमर्स की मान्यता पर तीन शिक्षकों को मानदेय मिलेगा। अतिरिक्त विषयों की मान्यता पर प्रति विषय एक टीचर का मानदेय दिया जाएगा। शिक्षा विभाग ने यूपी बोर्ड के निजी स्कूलों के शिक्षकों के मानदेय में यह प्रावधान किया है।

समाजवादी पार्टी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में निजी स्कूलों के शिक्षकों को मानदेय देने का वादा किया था। सरकार बनने के बाद से ही शिक्षकों की ओर से इसकी मांग उठने लगी थी। इसके लिए कई बार विधान परिषद से लेकर सड़क तक शिक्षकों ने आंदोलन किया। पिछले बजट सत्र में शिक्षकों के मानदेय का प्रावधान भी कर दिया गया। यूपी बोर्ड के निजी स्कूलों में शिक्षकों को मानदेय देने के लिए फिलहाल सरकार ने 200 करोड़ रुपये का बजट रखा है। शिक्षा विभाग ने जो आकलन कराया है, उसके मुताबिक 2,44,433 शिक्षक यूपी बोर्ड के निजी स्कूलों में हैं। सभी को इस बजट में मानदेय देना मुश्किल है। वहीं शिक्षकों की संख्या असीमित न हो जाए, इसके लिए मानदेय के लिए सीमा तय कर दी गई है। पहले चरण में इसी नियमावली के अनुसार शिक्षकों को मानदेय दिया जाएगा।

अंशकालिक शिक्षकों को मानदेय नहीं

तय संख्या के साथ ही शिक्षा विभाग ने यह भी शर्त रखी है कि उन शिक्षकों को ही मानदेय दिया जाएगा, जो पूर्णकालिक हैं। अंशकालिक शिक्षक इस दायरे से बाहर रहेंगे। यह भी जरूरी है कि वे तीन साल से एक ही स्कूल में पढ़ा रहे हों। जो तीन साल से एक ही स्कूल में नहीं पढ़ा रहे होंगे उन्हें इस सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा। शिक्षा विभाग ने नियम और शर्तों के साथ नियमावली तैयार करके शासन को भेज दी है।•

सरकार हमारी मांगें मानकर मानदेय देने जा रही है, इसके लिए हम धन्यवाद देते हैं। यह भी मांग करते हैं कि बजट बढ़ाया जाए और सभी शिक्षकों को मानदेय के दायरे में लाया जाए।
-उमेश द्विवेदी, कार्यकारी अध्यक्ष, वित्त विहीन शिक्षक महासभा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।