बा विद्यालयों के सप्लायरों के भुगतान की जांच शुरू
बदायूं : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में सप्लाई हुई सामान के एक रात में हुए भुगतान की जांच शुरू हो गई है। शिकायतकर्ता ने सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष साक्ष्य प्रस्तुत किए हैं। वहीं सीडीओ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का पक्ष भी जाना है। जल्द ही जांच पूरी करके कार्रवाई की जाएगी। बा विद्यालयों में सप्लायरों के भेजे गए सामान का भुगतान नहीं किया जा रहा था। भुगतान न करने व अन्य शिकायतों पर जिलाधिकारी ने सर्व शिक्षा अभियान के सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी से कार्यभार वरिष्ठ कोषाधिकारी को दे दिया था और जिन्होंने 11 अप्रैल की रात सभी सप्लायरों को तकरीबन 41 लाख रुपये का भुगतान कर दिया। शिकायत हुई कि यह भुगतान नियम के खिलाफ किया गया है। बताया गया कि बा विद्यालयों की छात्राओं की भोजन वाली मद में से भुगतान किया गया, जो नियमावली में नहीं है। जिसकी सुनवाई के लिए सीडीओ ने शिकायतकर्ता युवा क्रांतिकारी छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष पुनीत कश्यप को सोमवार को साक्ष्यों समेत बुलाया और साक्ष्य देखे। साक्ष्यों की छायाप्रति रख ली। वहीं बीएसए प्रेमचंद यादव से भी मामले के बारे में जानकारी ली गई है। सीडीओ प्रताप ¨सह भदौरिया ने बताया कि गलत तरीके से सप्लायरों को भुगतान की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसकी जांच की जा रही है। शुरुआती दौर में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। जांच पूरी होने के बाद भी कुछ कहा जा सकेगा।