परिषदीय स्कूलों में खुलेंगे विज्ञान व गणित क्लब
गोंडा: जिले के 20 परिषदीय स्कूलों में अब डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम विज्ञान क्लब व गणित क्लब की स्थापना की जाएगी। प्रत्येक ग्रुप में तीन-तीन बच्चों को संस्थापक सदस्य बनाया जायेगा। इसके माध्यम से स्कूल के बच्चों को विज्ञान व गणित की जानकारी दी जाएगी। साथ ही बीस से 25 जुलाई के मध्य इन स्कूलों में जल संचयन पर प्रोजेक्ट तैयार किए जायेंगे। इसकी समीक्षा की जाएगी।
गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीएसए शिवेंद्र प्रताप ¨सह ने बताया कि राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत बीस व पढ़े भारत बढे भारत कार्यक्रम के तहत बीस स्कूलों का चयन किया गया है। इन स्कूलों में शिक्षा का स्तर बेहतर बनाने के लिए कई स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इसकी मानीट¨रग की जाएगी। बीएसए ने बताया कि स्कूलों में बेहतर शैक्षिक गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को लगाया गया है।
बालिका शिक्षा की जिला समन्वयक रजनी श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत स्कूलों में वैज्ञानिक गतिविधियों का प्रसार किया जाएगा। पढ़े भारत बढ़े भारत कार्यक्रम के तहत हर दिन स्कूल में गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें छात्र व शिक्षक मेरी बात कार्यक्रम की प्रस्तुति करेंगे। इसके साथ ही ज्ञान गंगा कार्यक्रम के जरिये छात्रों को बेहतर शैक्षिक माहौल से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा। इन विद्यालयों में स्कूली बच्चे अखबार भी निकालेंगे। जिससे विद्यार्थियों का शैक्षिक व मानसिक विकास किया जायेगा। प्रशिक्षण में निवेदिता द्विवेदी व केबी लाल ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया। इस अवसर पर जिला समन्वयक राजेश ¨सह, चंद्र भान पांडेय, खंड शिक्षा अधिकारी राम राज, आनंद प्रकाश ¨सह, राम राज सहित अन्य मौजूद थे।