अब यूनिफार्म आते ही कंट्रोल रूम को बताएंगे गुरुजी
गोंडा: परिषदीय स्कूलों में यूनिफार्म वितरण को लेकर इस बार नई व्यवस्था की गई है। अब स्कूल में यूनिफार्म खरीद कर आते ही प्रधानाध्यापक उसकी जानकारी कंट्रोल रूम को देंगे। जहां से तीन दिन के भीतर अधिकारी पहुंचकर उसकी गुणवत्ता की जांच करेंगे। इसके बाद बच्चों को यूनिफार्म का वितरण किया जाएगा।
जिले के तीन हजार परिषदीय स्कूलों में तीन लाख से अधिक बच्चे पढ़ रहे हैं। शासन स्तर पर जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि विद्यार्थियों को दो सेट यूनिफार्म का वितरण किया जायेगा। इसके लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय समिति का गठन किया गया है। डीएम की अध्यक्षता वाली समिति में सीडीओ, महाप्रबंधक उद्योग विभाग, वरिष्ठ कोषाधिकारी, डायट प्राचार्य, डीआइओएस, डीपीआरओ को सदस्य व बीएसए को सदस्य सचिव बनाया गया है। इसका वितरण विद्यालय प्रबंध समिति के माध्यम से किया जायेगा। जिसका वितरण 15 जुलाई से शुरू होकर 30 अगस्त तक होगा। विकास खंड स्तर पर खरीद प्रक्रिया शुरू होने से पहले प्रशिक्षण दिया जायेगा। खरीद प्रक्रिया में विद्यालय प्रबंध समिति के चार सदस्य रहेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप ¨सह ने बताया कि यूनिफार्म वितरण को लेकर शासन का आदेश मिला है, उसके अनुरूप कार्रवाई की जायेगी।