लखनऊ : रटने पर है यूपी बोर्ड परीक्षा का जोर, ज्यादातर पूछे जा रहे याददाश्त पर आधारित प्रश्न, SCERT का अध्ययन
लखनऊ : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं में न सिर्फ साल दर साल सवाल दोहराये जा रहे हैं बल्कि ज्यादातर ऐसे प्रश्न पूछे जा रहे हैं जिनके उत्तर विषय को रट कर या याददाश्त के आधार पर दिये जा सकते हैं।
ऐसे सवालों की संख्या कम है जिनसे विषयवस्तु के बारे में परीक्षार्थी की समझ को परखा जा सके या यह मूल्यांकन किया जा सके कि समस्याओं (प्रश्नों) को सुलझाने में वह विषय ज्ञान का कितना इस्तेमाल कर पा रहा है।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं के पिछले दस साल के प्रश्नपत्रों का विश्लेषण कराने पर यह तथ्य उभरकर सामने आये हैं। इस विश्लेषणात्मक अध्ययन के लिए एससीईआरटी को राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत आर्थिक सहायता दी गई है। पिछले तीन महीने से जारी यह अध्ययन पूरा हो चुका है। अब इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।