पडरौना : बंद हो गैर मान्यता वाले स्कूल, उ0प्र0 जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
पडरौना: उप जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित हो रहे कक्षा 1 से 8 तक के गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों का अनिवार्य रूप से बंद कराने की मांग की है। कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के मानक पर ऐसे विद्यालय कहीं खरा नही उतर रहे। दूसरे इन विद्यालयों के कारण परिषदीय विद्यालयों में नामांकन पर गहरा असर पड रहा है। ऐसे विद्यालयों के पास न तो शिक्षण के जरूरी संसाधन हैं न ही शिक्षण अधिक सामग्री। जिला कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के कारण भी अभिभावक प्राथमिक विद्यालयों में नामांकन के प्रति रूचि नहीं ले रहा है। जिला महामंत्री छेदी सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन को गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद कराने के लिए कड़ाई का पालन करना चाहिए।