लखनऊ : आयोजन 10 से 30 जून तक चलाया गया शिविर, ग्रीष्मकालीन शिविर में बच्चों ने सीखे गुर
जासं, लखनऊ : मलिहाबाद क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मलहा में ग्रीष्मकालीन उपचारात्मक शिक्षण एवं कौशल विकास शिविर 10 से 30 जून तक चलाया गया। इस दौरान बच्चों ने खेल-खेल में विभिन्न विषयों की जानकारी हासिल की।
प्राथमिक विद्यालय मलहा के सहायक अध्यक्ष विक्रांत गुप्ता के अनुसार ग्राम प्रधान छोटेलाल कश्यप व विद्यालय प्रबंधक समिति की अध्यक्ष सुमन के सहयोग से शिविर लगाया गया। कार्यक्रम गांव की कु. कविता, कु. मोनी, कु. मोहनी का विशेष योगदान रहा। शिविर के दौरान बच्चों को विभिन्न विषयों की गतिविधि आधारित शिक्षा दी गई। गुरुवार को समापन अवसर पर राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार प्राप्त सुरेन्द्र यादव व वासुदेव ने बच्चों को पुरस्कृत किया और इस प्रयास की सराहना की।