मोटरसाइकिल रैली निकाल कर मांगेंगे 10 लाख लोगों की पेंशन
लखनऊ। पेंशन बहाली की मांग उत्तर प्रदेश में जोर पकड़ती जा रही है। इसकी बहाली के लिए प्रदर्शन आंदोलन का रूप ले चुका है। उत्तर प्रदेश के 10 लाख शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अटेवा-पेंशन बचाओ मंच मोटरसाइकिल रैली निकालने जा रहा है। अटेवा-पेंशन बचाओ मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ‘बन्धु’ के आह्वान पर 20 जुलाई को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया जायेगा। इसके तहत पेंशन जागरूकता मोटर साइकिल रैली दोपहर दो बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम से निकाली जाएगी।
पेंशन बहाली की मांग
यह बाइक रैली स्टेडियम से प्रारंभ होकर लखनऊ विश्वविद्यालय, आईटी चौराहा, महानगर, निशातगंज, इंदिरा भवन, जवाहर भवन, हजरतगंज, बापू भवन, बर्लिंग्टन, कैसरबाग से होते हुए कलेक्ट्रेट पर समाप्त होगी। इसके बाद जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से उत्तर प्रदेश के 10 लाख शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने हेतु प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन दिया जायेगा। इस दौरान रैली विभिन्न सरकारी कार्यालयों के सामने से गुजरेगी। रैली में लखनऊ जनपद के विभिन्न विभागों में कार्यरत पेंशनविहीन शिक्षक,कर्मचारी,अधिकारी भाग लेंगे। यह प्रदेशव्यापी मोटरसाइकिल रैली सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में एक साथ अपराह्न दो बजे जिला मुख्यालयों पर निकाली जायेगी। यह जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश यादव ने दी।