महराजगंज : कालेजों में पायलट प्रोजेक्ट लागू,12 टीम गठित, इस वर्ष दो जुलाई को खुलेंगे बेसिक व माध्यमिक स्कूल, हर स्कूल में साफ-सफाई, पेयजल व प्रसाधन कक्ष की करायी जा रही व्यवस्था
🌕 25 जून को ही खुल गए अंग्रेजी माध्यम स्कूल
🌑 तराई के इस जिले में शहर व कस्बो में स्थित अंग्रेजी माध्यम स्कूल 25 जून को ही खुल गए।
🔵 सभी स्कूलों में प्रवेश पूरा हो चुका है और पढाई चल रही है। सभी स्कूलों में पेयजल की उचित व्यवस्था करायी गयी है। दूर-दराज के बच्चों के लिए अच्छे कंडीशन के वाहन लगाए गए हैं।
🔴 "गुणवत्ता युक्त शिक्षा तथा एक भी बच्चा प्रवेश से वंचित न रहे इसके लिए सभी स्कूलों व संस्था प्रमुख को निर्देश दिया है। हर स्कूल के हेड मास्टर व इंटर कालेजों के प्रधानाचार्यों को कक्षा आठ पास विद्यार्थियों को सूचीबद्ध करने व जिले से लेकर दूसरे जिले में प्रवेश होने की अद्यतन जानकारी व रिकार्ड रखने का निर्देश दिया है। स्कूलों की साफ-सफाई का कार्य अंतिम चरण में है। हर स्कूल में पेयजल की उचित व्यवस्था कराने के साथ ही नए उत्साह के साथ गुणवत्ता युक्त शिक्षा की व्यवस्था कराने की जिम्मेदारी सौंपी है।"
-शिव चंद राम, जिला विद्यालय निरीक्षक।जागरण संवाददाता,
महराजगंज : जनपद में शिक्षा के मंदिर संवरने लगे हैं। सभी ब्लाकों में पायलट प्रोजेक्ट लागू कर दिया गया है। शैक्षणिक कैलेंन्डर अप्रैल माह में ही जारी किए जा चुके हैं। इस कैलेंडर के अनुसार एक जुलाई को अवकाश होने के कारण इस वर्ष सभी बेसिक, जूनियर, हाई स्कूल व इंटर कालेज दो जुलाई को खुलेंगे। सभी स्कूलों की साफ-सफाई करायी जा रही है। पेयजल के साथ ही प्रसाधन कक्ष की उचित व्यवस्था का कार्य अंतिम चरण में है। घरों में भी स्कूल खुलने को लेकर उत्साह है। बच्चों के ड्रेस, किताब, कापी, बैग आदि की खरीदारी की जा रही है।
जिले में इस वर्ष सभी बारहों ब्लाकों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा दी जाए तथा एक भी छात्र प्रवेश से वंचित न हो, इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट योजना लागू की गयी है। पिछले वर्ष इसे फरेंदा ब्लाक में लागू किया गया था। प्रोजेक्ट की सफलता के लिए 12 टीमों का गठन किया गया है। हर ब्लाक में एक टीम। सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया गया है कि प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का सुचारू रूप से संचालन कराएं।
प्रधानाचार्यों व प्रबंधकों ने कहा: जीएसबीएस इंटर कालेज के प्रधानाचार्य विजय बहादुर सिंह, दीन दयाल उपाध्याय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रामइंद्र चक्रवर्ती, महराजगंज इंटर कालेज महराजगंज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार, सेंट जोसेफ स्कूल के प्रबंधक सीजे थामस ने बताया कि अप्रैल माह में प्रवेश कार्य पूरा हो चुका है पर जो छात्र-छात्रएं शेष रह गए हैं उनका प्रवेश जुलाई में लिया जाएगा। सुबह की पाली में स्कूल चलेगा।
आठ पास सभी छात्रों का कक्षा नौ में होगा प्रवेश: जिले के जूनियर, हाई स्कूल व इंटर कालेज में कक्षा आठ पास सभी छात्र-छात्रओं का कक्षा नौ में प्रवेश कराना ही होगा। आदेश है कि हर विद्यालय के हेड मास्टर व प्रधानाचार्य कक्षा आठ पास सभी विद्यार्थियों की सूची बनाएंगे। नाम व पता भी रजिस्टर में लिखेंगे । आठ पास छात्र ने किस स्कूल में नामांकन कराया है इसका भी रिकार्ड रखना अनिवार्य होगा।