लखनऊ : मुफ्त दाखिले से मना करने पर 12 स्कूलों को नोटिस, डीएम ने मांगा सात दिन में जवाब
लखनऊ : शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत मुफ्त दाखिला देने से मना करने डीएम ने 12 निजी स्कूलों को नोटिस जारी किया है। इन स्कूलों में प्रबंधन के अड़ियल रवैये के कारण गरीब परिवारों के 73 बच्चों का प्रवेश रुका है।
डीएम राजशेखर ने बताया कि आरटीई के तहत गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूल में भी दाखिला दिया जाना है। इस सत्र में आरटीई के तहत एडमिशन के लिए प्रशासन को अब तक 3,536 आवेदन मिले हैं। इनमें से 2,275 की जांच में 1943 आवेदक पात्र मिले, जबकि 332 आवेदक अपात्र। 1943 पात्र में फिलहाल 416 बच्चों को आरटीई के तहत मुफ्त दाखिला मिल चुका है। डीएम ने बताया कि अभी 1261 आवेदन पेडिंग हैं। स्कूल बंद होने के कारण ये एडमिशन नहीं हो सके हैं। ये एडमिशन अगले हफ्ते तक करवा दिए जाएंगे। इस बीच 12 स्कूलों ने आरटीई के तहत दाखिला देने से मना कर दिया है। इन स्कूलों को नोटिस भेजकर एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा गया है।
इस साल RTE
84 बच्चे का एडमिशन स्कूल बदलने के कारण नहीं हो सका।
32 परिवारों ने निवास स्थान बदल दिया, इस कारण उनके बच्चों का एडमिशन नहीं हो सका।
12 अभिभावकों ने RTE के तहत आवेदन के बाद भी एडमिशन करवाने से मना कर दिया।
65 बच्चों के एडमिशन बर्थ सर्टिफिकेट और कक्षा परिवर्तन के कारण पेंडिंग हैं।
स्कूलआवेदन
सिटी मॉन्टेसरी स्कूल18
गुरुकुल अकादमी, इंदिरानगर18
ब्राइट करियर, ठाकुरगंज10
सीएचसी अकादमी, सज्जादबाग6
सेठ एमआर जयपुरिया, गोमतीनगर6
नवयुग रेडियंस, राजेंद्र नगर5
स्टडी हॉल, गोमतीनगर3
टेक्नो अकादमी, इंदिरा नगर2
सेंट एंथनी, अलीगंज2
लखनऊ कॉलेजिएट, जॉपलिंग रोड1
मॉडर्न स्कूल, कपूरथला1
निर्मला कॉन्वेंट, आदिलनगर1