लखनऊ : एसडीएम ने किया स्कूल का औचक निरीक्षण, 15 दिन के बाद पुन: इस विद्यालय का निरीक्षण करने को कहा उपजिलाधिकारी महोदय ने
मोहनलालगंज-लखनऊ (एसएनबी)। प्राथमिक विद्यालय मऊ प्रथम में छात्रों का प्रवेश न करने के मामले में उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने मंगलवार को विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष लगभग 40 प्रतिशत छात्रों की उपस्थित पाई गई। प्रांगण में मौजूद बच्चों के अभिभावकों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए श्री मिश्र नें उनकी समस्या पूछी जिसपर अभिभावकों नें संयुक्त रूप से प्रधानाध्यापिका द्वारा बच्चों का नाम न लिखे जाने का आरोप लगाया इस पर आरोपी प्रधानाध्यापिका द्वारा कोई समुचित उत्तर न देने पर उपजिलाधिकारी नें फटकार लगाते हुए मौके पर मौजूद 9 छात्रों का विभिन्न कक्षाओं में दाखिला कराया तथा अभिभावकों से अपील की कि छात्रों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें।
गौरतलब है कि उपजिलाधिकारी ने प्रात: पौने दस बजे प्राथमिक विद्यालय मऊ प्रथम में पहुॅचकर प्रधानाध्यापिका सुशीला दिवाकर से छात्रों की उपस्थिति का ब्योरा मांगा, जिस पर कक्षा 1 से 5 तक के कुल पंजीकृत छात्रों 135 के सापेक्ष मात्र 59 छात्र उपस्थित पाये गये। यही स्थिति विगत तीन दिवसों की उपस्थिति पंजिका में रही जो लगभग 40 प्रतिशत रही जिस पर एसडीएम नें प्रधानाध्यापिका से उपस्थिति कम होने पर अभिभावकों के घर जाकर सम्पर्क कर छात्रों की अधिक से अधिक उपस्थित सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके बाद विद्यालय परिसर में प्रवेश न होने से मायूस छात्र रेहान, खशी, आदिल, शाइमा, यासमीन, जो कक्षा 2 में प्रवेश चाहते थे तथा अमाना कक्षा 3, तथा विनाल कक्षा 5 में प्रवेश नहीं लिया गया। इनके अभिभावकों नें प्रधानाध्यापिका सुशीला दिवाकर पर आरोप लगाया कि कई बार विद्यालय आने के बावजूद भी उनके बच्चों का प्रवेश नहीं किया गया।
इस पर एसडीएम नें प्रधानाध्यापिका से इस का कारण पूछा तो वह कोई सन्तोषजनक उत्तर नहीं दे पाई। इस पर एसडीएम नें कड़ी फटकार लगाते हुए सभी बच्चों का दाखिला तत्काल करने का निर्देश दिया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय एमडीएम योजना के तहत छात्रों को परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता को पर खने के लिए एसडीएम शैलेन्द्र कुमार मिश्रा नें स्वयं चावल और दाल का जायका लिया और छात्रों से प्रतिदिन मिलने वाले भोजन के बारे में जानकारी ली।
प्रधानाध्यापिका शैल शुक्ला से छात्रों की उपस्थिति के बारे में पूछा तो उन्होने बताया कक्षा 6 से 8 तक कुल 149 छात्र पंजी.त हैं जिसमें से मात्र 45 बच्चे ही उपस्थित हैं इस पर एसडीएम श्री मिश्र नें उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि बच्चे समाज का भविष्य हैं इसलिए उनके पठन-पाठन में औपचारिकता का निर्वाहन न करके व्यक्तिगत रूचि के साथ अधिक से अधिक उपस्थित सुनिश्चित करायें। उन्होंने15 दिन के बाद पुन: इस विद्यालय का निरीक्षण करने को कहा।