महराजगंज : वर्ष 2016-17 में स्कूली बच्चों को सिली सिलाई यूनिफार्म देने पर होगी कारवाई, यूनीफार्म की गुणवत्ता से समझौता नहीं: डीएम
जागरण संवाददाता, महराजगंज: वर्ष 2016-17 में स्कूली बच्चों को सिली सिलाई ड्रेस देने पर कार्यवाही हो सकती है। इसलिए क्रय समिति शासनादेश में उल्लिखित स्वंय सहायता समूह, महिला समूह या स्थानीय दर्जी से ही यूनीफार्म तैयार कराएं। इसकी गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
यह निर्देश जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने दिए। वे बुद्धासभागार में निश्शुल्क यूनीफार्म की जिला समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 31 अगस्त तक सभी पात्र छात्र छात्रओं को यूनीफार्म उपलब्ध करा देना है। उन्होंने निर्देश दिया है कि ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में गठित क्रय समिति स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या निर्धारित कर लें। बीस हजार रुपये से एक लाख रूपये तक कोटेशन के आधार पर यूनीफार्म आपूर्ति होगी।
प्रत्येक ब्लाक शिक्षा अधिकारी अपने क्षेत्रंतर्गत सभी क्रय समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य का ब्योरा एक रजिस्टर में दर्ज करेंगे। उन्होंने शासनादेश का हवाला दिया कि कोटेशन देने वाली संस्था कपड़े का नमूना भी देगा। इसे पत्रवली में सुरक्षित रखा जाएगा। इसे साबुन से धोकर भी जांचा जाएगा। कपड़े गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। प्रत्येक छात्र छात्र का यूनीफार्म उसके वास्तवित नाप के अनुसार सिला जाएगा। सिला सिललाया ड्रेस नहीं दिया जाएगा। शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर स्थानीय स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी तआ अभिभावक उपस्थित रहेंगे। समय से सभी स्कूलों में यूनीफार्म वितरित हो, इसके लिए तैयारी की साप्ताहिक समीक्षा करें। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि छात्र छात्र को दो सेट ड्रेस दिया जायेगा, जिसके लिए शासन द्वारा चार सौ रुपये निर्धारित है। बैठक में डायट प्राचार्य, जिला पंचायत राज अधिकारी घनश्याम सागर, विमल पांडेय एवं सभी खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहें ।