ऑनलाइन आवेदन 16 अगस्त तक
यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 अगस्त तक होंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने ऑनलाइन आवेदन का कार्यक्रम जारी कर दिया है। आवेदन पत्र परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर 16 अगस्त को रात 12 बजे तक अपलोड किए जाएंगे। जबकि विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन शैक्षिक विवरण अपलोड करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त को रात 12 बजे तक निर्धारित की गई है। बिना कक्षा 9 व 11 के हाईस्कूल एवं इंटर के ऑनलाइन आवेदन नहीं किए जा सकेंगे।
प्राइवेट फार्म वेबसाइट से करें प्राप्त
प्राइवेट परीक्षार्थियों को परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध व्यक्तिगत परीक्षा आवेदन पत्र के प्रारूप को डाउनलोड करना होगा। उसके बाद फार्म को भर कर अपनी शैक्षिक अर्हता के साक्ष्यों सहित परीक्षा शुल्क की नकद धनराशि अग्रसारण केंद्र के प्रधानाचार्य को प्राप्त कराना होगा। निर्धारित अवधि में अग्रसारण अधिकारी (प्रधानाचार्य) को संपूर्ण कार्यवाही पूरी करनी होगी।