केंद्रीय विद्यालयों में संविदा शिक्षकों के सहारे हो रही पढ़ाई, 21 फीसदी पद खाली
केंद्रीय विद्यालय
देश भर में फैले 1100 से अधिक केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के 21 फीसदी से अधिक पद खाली हैं। के्रंदीय विद्यालयों में प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक तक शिक्षकों के कुल 41,149 पद स्वीकृत हैं, इसमें 32,370 पदों पर ही शिक्षक कार्यरत हैं। 8,779 शिक्षकों के पद खाली हैं। शिक्षकों के पद खाली होने से केंद्रीय विद्यालयों में संविदा शिक्षक के जरिए पढ़ाई चल रही है।
केंद्रीय एवं प्रादेशिक बोर्ड से जुड़े विद्यालयों में शिक्षकों की समस्या कोई नई नहीं है। प्राथमिक, माध्यमिक से लेकर उच्च शिक्षा सहित तकनीकी एवं मेडिकल सेवा से जुड़े शिक्षण संस्थानों में भी शिक्षकों की समस्या बनी हुई है।
सामाजिक कार्यकर्ता श्याम जी दुबे की ओर से केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के खाली पदों के बारे में केंद्रीय विद्यालय संगठन से मांगी गई जानकारी के मुताबिक केंद्रीय विद्यालयों में प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक स्तर तक के शिक्षकों के कुल 41149 पद स्वीकृत हैं। इसमें 32370 पदों पर ही शिक्षक कार्यरत हैं शेष 8779 पद खाली हैं। इस प्रकार कुल पदों के 21 फीसदी पद खाली हैं।