प्रतापगढ़ : लाखों खर्च करके स्कूल बनाया गया, पर 3 साल से नहीं खुला ये प्राइमरी स्कूल
दीवानगंज(प्रतापगढ़)। लाखों खर्च करके स्कूल बनाया गया। गांव में पढ़ने के लिए बच्चे भी हैं लेकिन स्कूल नहीं खुलता। तीन साल से ताला बंद है। बच्चे दो किमी चल कर पड़ोस के गांव में पढ़ने जा रहे हैं। इस स्कूल में एक भी शिक्षक नहीं है।
पट्टी तहसील के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरे बसन का यह हाल है। विद्यालय वीरान है। 10 साल पहले यह स्कूल बना था। तीन शिक्षकों की तैनाती भी की गई थी। गांव के बच्चों का दाखिला हुआ। बच्चों की संख्या 150 से अधिक थी। लेकिन कुछ साल बाद दो शिक्षकों ने तबादला करा लिया। 2013 में प्रधानाध्यापक राजमणि गोसाईं सेवानिवृत्त हो गए। विभाग ने शिक्षकों की तैनाती नहीं की। विद्यालय में ताला लटक गया। गांव लोगों ने बीएसए और डीएम से कहा पर कुछ नहीं हुआ।