शिक्षक बनने को 80 हजार अभ्यर्थी दावेदार
अंबेडकरनगर : टीईटी मेरिट के आधार पर शिक्षक भर्ती में शामिल होने के लिए अभी तक 80 हजार अभ्यर्थियों ने
अंबेडकरनगर : टीईटी मेरिट के आधार पर शिक्षक भर्ती में शामिल होने के लिए अभी तक 80 हजार अभ्यर्थियों ने दावेदारी प्रस्तुत कर दी है। आगामी 27 जुलाई को होने वाली सुनवाई के लिए उक्त अभ्यर्थी याची बन गए हैं। ऐसे में अगली सुनवाई पर अभ्यर्थियों की नजरें टिकी हैं। अभ्यर्थियों ने नवंबर माह के अंत तक निर्णय होने की उम्मीद जताई है। रविवार को कलेक्ट्रेट के निकट हुई टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आनंद रमन ने आगे की रणनीति पर चर्चा शुरू की। यहां उन्होंने अभ्यर्थियों को सुप्रीम कोर्ट की प्रमाणित एवं आफिस रिपोर्ट दिखाई। बताया कि सरकार की ओर से टीईटी मेरिट पर शिक्षक भर्ती को लेकर लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है। न्यायालय की ओर से लगातार तेजी दिखाए जाने के बाद भी प्रदेश सरकार शिक्षक भर्ती में अड़ंगा बनी है। बताया किया आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश सरकार को युवाओं की नाराजगी झेलनी पड़ेगी। बैठक में उदयभान, अवधेश पाल, संजय पाल, जितेंद्र कुमार मौर्य, अजय अग्रहरि, अर्जुन प्रसाद, राम अनुज विश्वकर्मा, विक्रमाजीत सोनी आदि मौजूद रहे।