बिना मान्यता चलने वाले स्कूलों के खिलाफ होगा हल्लाबोल
जागरण संवाददाता, आगरा: बिना मान्यता चलने वाले विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन निर्देश दे चुका है। इसके बाद भी एक भी विद्यालय के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है। अब ऐसे स्कूलों के खिलाफ ऑल स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन (अस्वा) हल्ला बोलेगी। ऐसे विद्यालयों की सूची तैयार की जा रही है।
नया शैक्षिक सत्र शुरू हो चुका है। एडमिशन की प्रक्रिया भी चल रही है। ऐसे में जिले में तमाम ऐसे विद्यालय हैं जिनके पास आठवीं तक की मान्यता है। मगर कक्षाएं 12वीं तक की लग रही हैं। कक्षाएं छोडि़ए ये स्कूल बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास कराने की गारंटी तक ले रहे हैं। ऐसे विद्यालयों पर कार्रवाई के लिए शासन से पूर्व में निर्देश जारी हो चुके हैं, लेकिन न तो बीएसए और न ही डीआइओएस ने ऐसे विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई की है। अस्वा के प्रदेश अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा का कहना है कि हर साल ऐसे विद्यालय नकल का ठेका लेकर शिक्षा का स्तर खराब करते हैं। एसोसिएशन की ओर से ऐसे स्कूलों की सूची तैयार की जा रही है। जल्द ही जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी। अस्वा के पवन अग्रवाल ने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत होगी।