इलाहाबाद : शिक्षक स्कूलों में बनाएं सकारात्मक माहौल, शैक्षिक गुणवत्ता पर दें ध्यान
इलाहाबाद : शैक्षिक गुणवत्ता पर ध्यान दें। समय-समय पर छात्रों से प्रश्न पूछकर शिक्षकों द्वारा पढ़ाए जा रहे पाठ की हकीकत की पड़ताल करें। यह बातें शनिवार को डीआइओएस राजकुमार ने कहीं।
जिला विद्यालय निरीक्षक सभागार में आयोजित प्रधानाचार्यो की कार्यशाला में उन्होंने कहा कि स्कूलों का माहौल सकारात्मक बनाएं। प्रार्थना सभा के समय विद्यार्थियों को समाचार पत्र में छपने वाली महत्वपूर्ण घटनाओं की जानकारी दें। विद्यार्थियों से समाचार पत्र वाचन कराएं। शिक्षकों को डायरी बनाने के निर्देश दें। निरीक्षण के दौरान शिक्षक डायरी की जांच करें।
प्रतिदिन पढ़ाए जाने वाले पाठ को डायरी में अंकित कराएं। कहा कि छात्रों की लेखन शैली बेहतर बनाने के लिए सुलेख और निबंध बेहतर तरीका है। सह जिला विद्यालय निरीक्षक बीएन सिंह, गोविन्द राम, प्रधानाचार्य संगीता सिंह, नन्दिनी श्रीवास्तव समेत कई स्कूलों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।