हिंदी के दो शब्द भी नहीं पढ़ पाए कक्षा दो के बच्चे
बीएसए ऐश्वर्या लक्ष्मी यादव ने गुरुवार को आठ स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकांश स्कूलों में छात्र संख्या कम पाई गई। छात्र ‘जल-कल-नल’ जैसे शब्द भी नहीं पढ़ पाए। बीएसए ने शिक्षकों को एक महीने में सुधार करने के आदेश दिए हैं।
बीएसए सबसे पहले बिथरी ब्लाक के स्कूल नवदिया झादा पहुंची। यहां दो में से एक शिक्षिका छुट्टी पर थी। बच्चों का शैक्षिक स्तर बेहद सामान्य पाया गया। बिथरी ब्लॉक के ही प्राइमरी स्कूल कुआटांडा, प्राइमरी स्कूल पुन्नापुर, प्राइमरी स्कूल बढ़ेपुरा में छात्र संख्या कम मिली। बीएसए ने ब्लैक बोर्ड पर ‘जल-कल-नल’ जैसे शब्द लिखे तो कक्षा दो-तीन के तमाम बच्चे भी यह शब्द नहीं पढ़ पाए।
इस पर बीएसए ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। एक महीने में सुधार के आदेश दिए। प्राइमरी स्कूल भुता में सुनीता कुमारी नाम की शिक्षिका तीन दिनों से बिना सूचना गायब मिलीं। उन्हें वेतन काटने का नोटिस दिया गया। जूनियर हाईस्कूल कल्याणपुर नवीन और प्राइमरी स्कूल फैजनगर फस्र्ट में भी स्थिति बहुत अच्छी नहीं मिली।