प्रेरकों ने निकाला जुलूस, प्रदर्शन
महराजगंज : जिले भर के प्रेरकों ने जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी के नेतृत्व में सोमवार को शहर में जुलूस
महराजगंज : जिले भर के प्रेरकों ने जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी के नेतृत्व में सोमवार को शहर में जुलूस निकाला व डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। खूब गरजे, अधिकारियों को खरी-खरी सुनाई और कहा कि समस्याओं का समाधान कराकर ही दम लेंगे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि साक्षर भारत मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर एक महिला व एक पुरुष प्रेरक, ब्लाक व जिला समन्वयक के रूप में 2010-11 में नियुक्ति हुई। वर्तमान समय में प्रेरक प्रौढ़ों को साक्षर करने के साथ ही बेसिक साक्षरता, विधिक साक्षरता, चुनावी साक्षरता, आपदा प्रबंधन व स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता अभियान में भी सहयोग कर रहे हैं। इसके साथ ही केंद्र व प्रदेश सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी कर रहे हैं। इतने कार्य के बाद भी मंहगाई के इस दौर में ग्राम स्तर पर तैनात प्रेरकों को प्रतिमाह महज दो हजार रुपये व ब्लाक व जिला समन्वयक को प्रति माह सिर्फ छह हजार रुपये दिए जा रहे हैं। इतने कम पैसे में परिवार के लिए रोटी-कपड़ा जुटाना कठिन हो गया है और सभी प्रेरक परिवार समेत भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। आदर्श साक्षरता कर्मी वेलफेयर संघ के जिला मंत्री अभिमन्यु मिश्रा ने कहा कि वर्ष 2014 से प्रेरकों का मानदेय भी मिलना बंद हो गया है। बकाया मानदेय का एकमुश्त भुगतान किया जाए और सभी प्रेरकों का मानदेय बढ़ाकर प्रतिमाह कम से कम दस हजार रुपया किया जाए। महिला प्रेरकों को प्रसूति अवकाश दिया जाए।कोषाध्यक्ष अजय पटेल ने कहा कि ग्राम स्तर पर स्थापित साक्षरता कार्यालय को कंप्यूटरीकृत करते हुए इन्फ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था की जाए। जिससे सरकार की हर सूचना की जानकारी तत्काल हो सके। युवा प्रेरकों की इन सभी समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए। अन्यथा की स्थिति में प्रेरक वृहद आंदोलन चलाने को बाध्य होंगे। प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा गया।