व्यावसायिक शिक्षकों का मानदेय अब सीधे खाते में
प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ा रहे व्यावसायिक शिक्षकों को अब अपने मानदेय के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने व्यावसायिक शिक्षकों की परेशानी को देखते हुए अब उनका मानदेय सीधे खाते में भेजने का फैसला किया है। सचिव यूपी बोर्ड शैल यादव ने बताया कि सरकार ने व्यावसायिक शिक्षकों की लंबे समय से प्रतीक्षित मांग पूरी कर दी है। अब माध्यमिक शिक्षा विभाग सीधे शिक्षकों के मानदेय उनके खाते में भेज देगा। प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा के 41 पाठ्यक्रमों का संचालन होता है। विद्यालयों में टीवी, रेडियो, मोबाइल रिपेयरिंग, खाद्य प्रसंस्करण, कुकरी, बेकरी,