प्राथमिक विद्यालय में बच्चों का नहीं लिया दाखिला : प्राधानाध्यापिका ने मदरसा जाने की दी सलाह, पीड़ित ने की एसडीएम से शिकायत
मोहनलालगंज-लखनऊ (एसएनबी)। मोहनलालगंज विकास खन्ड के प्राथमिक विघालय मऊ प्रथम की प्रधानाध्यापिका द्वारा तीन बच्चो को प्रवेश लेने से मना कर दिया। अभिभावको का आरोप है कि प्रधानाध्यापिका ने एक जाति विशेष का होने पर उन्हे गाँव के मदरसे मे पढाई कराने की सलाह दे डाली। पीड़ित अभिभावकों ने बच्चो सहित उपजिलाधिकारी के समक्ष शिकायती पत्र देकर बच्चों के भविष्य के साथ की जा रही लापरवाही पर कार्यवाही करने की माँग की गयी है।परिषदीय विद्यालयों मे प्रदेश सरकार सर्व शिक्षा अभियान के तहत जहाँ एक ओर स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है वहीं प्राथमिक विघालय मऊ प्रथम की प्रधानाध्यापिका सुशील दिवाकर के विरूद्व उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्रा को दिये गये शिकायती पत्र मे अभिभावकों ने गम्भीर आरोप लगाये है जिसमें सबीना बानो ने बताया वो अपने 11 वर्षीय बेटे बिलाल का कक्षा पाँच में एडमिशन कराने के लिये गाँव के प्राथमिक विघालय -एक पर गयी जहाँ पर स्कूल की प्रधानाध्यापक सुशीला दिवाकर से मिल कर उन्हे बेटे के निजी स्कूल का कक्षा चार का सर्टिफिकेट दिखाकर कक्षा 5 में एडमिशन करने के लिये कहा तो प्रधानाध्यापक ने एडमिशन करने से मना कर दिया और अभद्रता करते हुये स्कूल से भागा दिया। उपजिलाधिकारी ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए खन्ड शिक्षा अधिकारी मोहनलालगंज को तीनो बच्चो का प्रवेश प्राथमिक विघालय प्रथम मे कराये जाने के निर्देश दिये तथा मामले की विस्तृत जाँच कर रिपोर्ट तलब की है तथा अभिभावकों के बयान दर्ज कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।