सड़क नहीं बन रही थी इसलिये बच्चों ने रोड पर ही लगा दी पाठशाला
विद्यालय तक जाने का कोई संपर्क मार्ग ही नहीं है। इसलिये बच्चे विद्यालय न जाकर सड़क पर ही बैठ गए। वहीं उनकी पढ़ाई हुई और मध्यान्ह भोजन भी उन्होंने सड़क पर ही किया।
गाजीपुर (जेएनएन)। एक तरफ देश में प्राथमिक शिक्षा पर बेशुमार धन खर्च किए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ तस्वीर ही अलग है। धरातल पर स्थिति ऐसी है कि किसी सभ्य समाज, शासन-प्रशासन का सिर शर्म से झुक जाए। बतौर बानगी सदर ब्लाक के बकुलियापुर गांव स्थित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय को लिया जा सकता है।
उत्तर प्रदेश के समाचार पढऩे के लिये यहां क्लिक करें
महकमे की तंद्रा सोमवार को तब टूटी, जब यहां के बच्चे विद्यालय न जाकर सड़क पर ही बैठ गए। वहीं उनकी पढ़ाई हुई और मध्यान्ह भोजन भी उन्होंने सड़क पर ही किया। दरअसल, इस विद्यालय तक जाने का कोई संपर्क मार्ग ही नहीं है। बरसात के कारण स्कूल जाने के लिए उपयोग में आने वाली खेत की मेड़ें फिसलन भरी हो गई हैं और उस पर बच्चों का गुजरना खतरे से खाली नहीं है। सोमवार को जब बच्चों के सड़क पर बैठकर पढऩे की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को हुई तो वे स्कूल की ओर दौड़ पड़े।
सड़क पर स्कूल चलता देख आने-जाने वाले भी कुछ देर के लिए ठहरते और प्रकरण की जानकारी होने के बाद प्रशासन को कोसते आगे बढ़ रहे थे। छात्रों के इस अनूठे विरोध की सूचना जब जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री को मिली तो उन्होंने एसडीएम सदर उमेश चंद्र निगम को राजस्व कर्मियों की टीम के साथ मौके पर भेजा। बड़ी देर की मशक्कत के बाद स्कूल तक रास्ता बनाने पर सहमति बनी।