महराजगंज : पुरानी पेंशन की बहाली के लिए रैली, आठ अक्टूबर तक अगर पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं की गयी तो प्रदेश के नौ लाख शिक्षक व कर्मचारी राजधानी लखनऊ में महारैली निकालेंगे।
जागरण संवाददाता, महराजगंज : आल टीचर्स इम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षकों व कर्मचारियों ने जिला संरक्षक श्रवण कुमार चौरसिया के नेतृत्व में पुरानी पेंशन की बहाली के लिए बुधवार को नारेबाजी के बीच मोटरसाइकिल रैली निकाली। डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। शासन-सत्ता में बैठे जिम्मेदारों को खरी-खरी सुनाई। खूब गरजे और कहा कि मांगों की पूर्ति कराकर ही दम लेंगे।
इस रैली चिकित्सा, बिजली, पंचायत, राजस्व, वन विभाग के कर्मचारियों संग प्राथमिक, माध्यमिक, उर्दू मदरसों व महाविद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। मोटरसाइकिल रैली में शामिल शिक्षकों व कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ झूमकर नारेबाजी की और सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। शहर में पैदल मार्च कर रहे शिक्षकों में भी सरकार के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा देखा गया।1रैली के बाद डीएम को सौंपे ज्ञापन में आंदोलनकारियों ने लिखा हे कि एक बार सांसद व विधायक बनने वालों का पूरा परिवार पेंशन का हकदार हो जाता है और साठ वर्ष तक निष्ठापूर्वक कार्य करने वाला शिक्षक व कर्मचारी बुढ़ापे की लाठी के रूप में मिलने वाली पेंशन से वंवित किया जा रहा है। यह अन्याय है। पश्चिम बंगाल, केरल व त्रिपुरा राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू है तो उत्तर प्रदेश में इसे लागू करने में क्या हर्ज है? अगर पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं की गयी तो प्रदेश के नौ लाख से अधिक कर्मचारी आगामी विधान सभा चुनाव में प्रदेश सरकार के खिलाफ खड़ें हो जाएंगे और विरोध स्वरूप परिवार के साथ सरकार को जोर का धक्का देने का काम करेंगे। आठ अक्टूबर तक अगर पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं की गयी तो प्रदेश के नौ लाख शिक्षक व कर्मचारी राजधानी लखनऊ में महारैली निकालेंगे।