आदेश नहीं मानने पर स्कूलों को डीएम की चेतावनी
महराजगंज: बारिश के समय स्कूली बस नहीं भेजने के आदेश का अनुपालन न करने को लेकर जिलाधिकारी वीरेंद्र कु
महराजगंज: बारिश के समय स्कूली बस नहीं भेजने के आदेश का अनुपालन न करने को लेकर जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार ¨सह ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सेंट मैरी व सेंट जोसेफ स्कूल के विरुद्ध चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया है।
बीएसए जावेद आलम आजमी ने कहा कि लगातार हो रही बारिश के कारण शहर से लेकर गांव तक की सड़के पानी व कीचड़ से भरी हैं। ऐसे में बारिश के दिनों में स्कूली बसों के आवागमन से अप्रिय घटना की संभावना बनी रहती है। बसों के पहिए भी सड़क की पटरियों में धंसने का हर पल खतरा रहता है। बिजली गिरने से जानमाल की क्षति होने की संभावना रहती है। इस कारण बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने बीते 22 जुलाई को बारिश के दिनों में स्कूल बस बच्चों को घर से लाने के लिए नहीं भेजने का निर्देश दिया था। जिलाधिकारी द्वारा अपने स्तर से इसकी जांच करायी गई, जिसमें सेंट मैरी व सेंट जोसेफ स्कूल की बसों द्वारा बारिश में भी बच्चों को लाने के लिए भेजा गया था। जिलाधिकारी के आदेश की अवहेलना में इन दोनों स्कूलों को भविष्य में ऐसा न करने का निर्देश देते हुए चेतावनी पत्र जारी किया जाएगा।