महराजगंज : दस हजार की आबादी पर केवल एक प्राथमिक विद्यालय
बागापार, महराजगंज: सरकार प्राथमिक शिक्षा को बढ़ाने के लिए चाहे जितनी भी जोर लगा ले। जितने भी अभियान चला ले। परंतु गैर जिम्मेदार अधिकारियों के चलते प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है। अधिकारियों की उदासीनता के चलते सरकार की मंशा पर पानी फिर जा रहा है। देश की आधी आबादी की जनता को आज भी समुचित शिक्षा की दरकार है। सदर ब्लॉक के ग्राम सभा केवलापुर खुर्द बीसवीं सदी में भी प्राथमिक शिक्षा का स्तर में कोई सुधार नहीं दिख रहा है।
केवलापुर खुर्द की आबादी दस हजार से अधिक है। केवलापुर खास, पहाड़ी टोला, चट्टा टोला, चानकी, जिनवापुर, लोनिया टोला, पासी टोला, सेमरहवा, तुतिअहवा, अहिरौटी, नवडिहवा, घेराइ टोला आदि बारह टोलो में बंटा इस ग्राम पंचायत में केवल एक प्राथमिक विद्यालय है। जिनवापुर एवं यादव टोले की विद्यालय से दूरी डेढ़ किमी है। सरकार की मंशा है कि हर एक किमी की दूरी पर एक प्राथमिक विद्यालय खोला जाय। जिससे विद्यालय आने वाले नौनिहालों को कोई दिक्कत न हो।केवलापुर खुर्द के कई टोले विद्यालय से एक किमी से अधिक दूरी पर स्थित हैं।
बरसात के दिनों में अधिकतर बच्चे स्कूल नहीं आ पाते। कारण यह भी है कि कई तोले की सड़क आज भी कच्ची है जो बरसात के दिनों में कीचड़ से सन जाती है। अधिक दूरी होने के कारण अभिभावक भी अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतराते हैं।
ग्राम प्रधान राममूरत पासवान, रमाशंकर निषाद, रामबचन चौहान, हरिश्चन्द, ईश्वर चंद गौतम, श्यामविहारी, जीतेन्द्र सिंह, रमाशंकर, अंगद चौहान, रमेश, सुकई, लालमन, हरीश आर्य, रामविभूति, रामहित, आशीष चौबे आदि लोगों का कहना है कि केवलापुर खुर्द में दो और प्राथमिक विद्यालय की खुलवाने के लिए मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को पत्र लिखे। परंतु कोई पहल नहीं हुआ। क्षेत्रीय विधायक एवं जनप्रतिनिधियों से भी क1 हा गया। लेकिन सबने सिर्फ आश्वासन ही दिया। लोगों ने कहा कि सिर्फ चुनाव के दिनों में ही नेता लम्बी - लम्बी बातें करते हैं। चुनाव बाद कोई इस तरफ पलट कर नहीं देखते। लोगों ने केवलापुर खुर्द में दो प्राथमिक विद्यालय खोलने की मांग की है।