घर-घर जाएगा शिक्षा विभाग, बाल श्रमिक जाएंगे स्कूल
बेसिक शिक्षा विभाग राजधानी के विभिन्न इलाकों में काम कर रहे बाल श्रमिकों को स्कूल पहुंचाएगा। श्रम विभाग ने यूनिसेफ के सहयोग से राजधानी के विभिन्न इलाकों में दो हजार से ज्यादा बाल श्रमिक चिह्नित किए हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग ने श्रम विभाग से यह सूची लेकर बच्चों को स्कूल पहुंचाने का जिम्मा उठाया है। अगले महीने से शुरू हो रहे हाउस होल्ड सर्वे के दौरान शिक्षक इन बच्चों के दाखिले पर विशेष ध्यान देंगे।
इस संबंध में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक महेंद्र सिंह राणा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी कर दिए हैं।मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक महेंद्र सिंह राणा ने बताया कि अगले महीने से जनपद में हाउस होल्ड सर्वे की शुरुआत हागी। इस दौरान शिक्षक घर-घर जाकर स्कूल जाने योग्य बच्चों का ब्योरा जुटाएंगे।
श्रम विभाग और यूनिसेफ ने सर्वे के माध्यम से पता लगाया है कि राजधानी में इस समय दो हजार से ज्यादा बाल श्रमिक विभिन्न कार्यों में लगे हुए हैं। सर्वे में ये बच्चे न छूट जाएं, इसलिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को यह निर्देश दिया गया है कि इन बच्चों का नामांकन भी सुनिश्चित किया जाए।
मलिहाबाद तहसील- वार्ड संख्या-8, रनीपारा, अहमदाबाद,
बीकेटी तहसील- पारा, खोमऊ, सरांवां, फर्रुखाबाद
लखनऊ सदर- वार्ड नंबर-34, दरबारनगर, काकोरी, सराय अलीपुर, रसूलपुर इदौरिया, बिरहऊ, काकराबाद, अमांवा
मोहनलालगंज तहसील- अमेठी वार्ड-8, अचिलखेड़ा, नदौली, अमेठी वार्ड-11, कनेरी