हरदोई : आल टीचर इंप्लाइज एसोसिएशन अटेवा के जिला संयोजक डा. जैनुल खान के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली पर मांगा समर्थन
हरदोई, जागरण संवाददाता : आल टीचर इंप्लाइज एसोसिएशन अटेवा के जिला संयोजक डा. जैनुल खान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सवायजपुर विधायक रजनी तिवारी से मिला।
विधायक को दिए गए ज्ञापन में कहा कि उत्तर प्रदेश के 10 लाख युवा कर्मचारियों, शिक्षकों और अधिकारियों का भविष्य पुरानी पेंशन से जुड़ा हुआ है। पुरानी पेंशन बहाली से कम कुछ भी युवा मानने को तैयार नहीं। उन्होंने बताया कि भारत के तीन राज्यों पश्चिम बंगाल, केरल और त्रिपुरा में पुरानी पेंशन व्यवस्था पहले से ही लागू है तथा तमिलनाडु सरकार ने पुरानी पेंशन बहाली समिति गठित कर यह सिद्ध कर दिया कि पुरानी पेंशन बहाली सिर्फ राज्य सरकार का ही मुद्दा है। प्रतिनिधि मंडल ने विधायक से पुरानी पेंशन बहाली के लिए उनका समर्थन मांगा। उन्होंने समर्थन देने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में डा. आशीष वर्मा, सायुज्य मिश्र, आकाश वर्मा, अनिल पांडेय, विवेक श्रीवास्तव, ओम प्रकाश कनौजिया, प्रदीप त्रिपाठी, निर्मेश पांडेय आदि मौजूद रहे।