बिना मान्यता चल रहे विद्यालयों पर बीएसए का छापा
जागरण संवाददाता, आगरा: बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों पर शिक्षा विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया
जागरण संवाददाता, आगरा: बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों पर शिक्षा विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शनिवार को बीएसए ने दो विद्यालयों पर छापा मारा। एक विद्यालय में जूनियर की मान्यता पर प्राइमरी की भी कक्षाएं संचालित हो रही थीं। शिक्षक भी सिर्फ स्नातक पास थे। बीएसए ने विद्यालय प्रबंधक को सभी दस्तावेज लेकर कार्यालय में तलब किया है।
जिले में प्राइमरी की मान्यता लेकर हाईस्कूल और इंटर कॉलेज संचालित हो रहे हैं। 'जागरण' ने पिछले दिनों यमुना पार के लिटिल बड्स कॉन्वेंट स्कूल और एमकेएस पब्लिक स्कूल द्वारा अवैध रूप से इंटर तक की कक्षाएं संचालित करने का खुलासा किया था। शनिवार को बीएसए धर्मेद्र सक्सेना ने छापामार कार्रवाई की। लिटिल बड्स स्कूल में कक्षाएं संचालित हो रही थीं, लेकिन प्रधानाचार्य नहीं थे। बीएसए ने प्रबंधक से विद्यालय की मान्यता दिखाने को कहा। प्रबंधक केवल जूनियर की मान्यता दिखा पाए। प्राइमरी की मान्यता मांगने पर वो टालमटोल करने लगे। बीएसए ने शिक्षकों की शैक्षिक योग्यता के बारे में पूछा, तो पता चला कि ज्यादातर शिक्षिकाएं स्नातक हैं। इसके बाद वे एमकेएस पब्लिक स्कूल पहुंचे। बीएसए के आने की सूचना मिलने पर स्कूल में समय से पहले छुट्टी कर दी गई और संचालक भाग निकले। स्कूल में एक महिला मिली। बीएसए ने बताया कि दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य को सोमवार को सभी दस्तावेज सहित कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है। अगर वे नहीं आते हैं, तो उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।
-----
डीआइओएस ने भी बनाई कमेटी
माध्यमिक विद्यालयों में भी मानकों को ताख पर रख कक्षाएं संचालित हो रही हैं। हाईस्कूल की मान्यता पर इंटर कॉलेज चल रहे हैं। ऐसे कॉलेजों पर कार्रवाई के लिए डीआइओएस दिनेश यादव ने दो सदस्यीय जांच कमेटी बना दी है। डीआइओएस ने बताया कि सोमवार से ऐसे विद्यालयों पर कार्रवाई की जाएगी।