लखनऊ : मॉडल स्कूल में अव्यवस्था देख भड़के निदेशक, मॉडल स्कूल में जमीन पर बोरियां बिछाकर बैठाए जा रहे विद्यार्थी, निश्शुल्क किताबें व ड्रेस भी नहीं मिली, विद्युतीकरण व पेयजल व्यवस्था भी नहीं
निरीक्षण
नगराम : नवनिर्मित मॉडल स्कूल का जायजा लेने माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्माव संयुक्त शिक्षा निदेशक दीप चंद्र मंगलवार को करोरा स्थित मॉडल स्कूल पहुंचे। करीब तीन करोड़ दो लाख की लागत से बनने वाले इस स्कूल में छात्र जमीन पर बोरियां बिछाकर बैठे थे, फर्नीचर की व्यवस्था अभी तक नहीं है। विद्युतीकरण भी नहीं हुआ है, पानी के लिए ओवरहेड टैंक भी नहीं है। अव्यवस्थाओं को देखकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने नाराजगी जताई और तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जब यहां पर पेयजल और शौचालय की व्यवस्था न होने पर पूछताछ की तो प्राचार्य नीलम यादव ने बताया कि अभी तक यहां पर विद्युतीकरण नहीं हुआ है इसलिए सबमर्सिबल पंप नहीं चल पा रहा है। फर्नीचर न होने के कारण विद्यार्थी अपने-अपने घरों से बोरियां लेकर आते हैं।
स्कूल में सिर्फ 137 विद्यार्थी होने पर भी माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने प्राचार्य से जवाब-तलब किया। फिलहाल निर्माण एजेंसी के अभियंता को अल्टीमेटम दिया गया है कि वह शीघ्र कमियों को पूरा करें वरना कार्रवाई की जाएगी।