चित्रकूट : शिक्षकों ने प्रधान को गिरफ्तार करने की मांग की, प्रधानाध्यापिका ने रहा प्रधान ने की अभद्रता, शिक्षकोंं ने घटना की निंदा कर आरोपी प्रधान की जल्द गिरफ्तारी की मांग की, गिरफ्तारी नहीं तो आन्दोलन होगा शुरू
चित्रकूट, जागरण संवाददाता: जिला चिकित्सालय में भर्ती शिक्षिकाओं का हाल जानने को रविवार को सुबह से शिक्षक-शिक्षिकाओं का जमावड़ा लगा रहा। सभी ने घटना की निंदा कर आरोपी प्रधान की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
बता दें कि राजापुर थाना अंतर्गत ग्राम रुपौली स्थित प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को विद्यालय प्रबंध समिति का चुनाव चल रहा था। इसी दौरान ग्राम प्रधान सुरेश दत्त त्रिपाठी ने समर्थकों साथ पहुंचकर विद्यालय में जमकर हंगामा किया था। इंचार्ज प्रधानाचार्य गीता गुप्ता और शिक्षिका ऊषा देवी डरकर बाहर की ओर भागी। इस दौरान दोनों गिरकर बेहोश हो गईं। उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इंचार्ज प्रधानाध्यापिका गीता गुप्ता ने जिला चिकित्सालय में पत्रकारों को बताया कि दस जुलाई को एमडीएम को लेकर भी ग्राम प्रधान ने अभद्रता की थी। प्रधान पर कार्रवाई के लिए उन्होंने थाने में तहरीर दी थी। तीन चार दिन बाद समझौता भी हो गया था। शनिवार को अचानक एसएमसी गठन के समय प्रधान फिर विद्यालय आ धमके और दबाब बनाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। घटना की रिपार्ट राजापुर थाने में दर्ज कराई गई है। घटना को लेकर शिक्षकों में जबर्दस्त आक्रोश है।
शनिवार को शिक्षकों ने प्रधान को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया था।
रविवार को दोनों शिक्षिकाओं का हाल जानने उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार पांडेय सहित दर्जनों शिक्षक जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि आरोपी प्रधान की शीघ्र गिरफ्तारी हो, एमडीएम खाता संचालन एकल हो व विद्यालय में ग्राम प्रधान के प्रवेश पर रोक लगाई जाय। ऐसा न होने पर जोरदार आंदोलन किया जाएगा। आराधना सिंह, शहनाज बानो, मनीषा त्रिवेदी, मोमना बेगम, फिरदौस, नीलू, तरकीम अंजम, रीतू श्रीवास्तव अंजना श्रीवास्तव, प्रियंका, शकुन्तला देवी, अनूप पयासी, लवकुश द्विवेदी, ललक पाण्डेय, अनिल द्विवेदी व अनूप मिश्र सहित दर्जनों शिक्षकों ने जिला अस्पताल पहुंचकर भर्ती शिक्षिकाओं को ढांढ़स बंधाया।
पुलिस अधीक्षक से भेंट की
घटना को लेकर शिक्षकों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर जल्द ग्राम प्रधान के गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस अधीक्षक ने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि वह घटना की जांच करा रहे हैं। दोषी के विरुद्ध कार्रवाई जरुर होगी। पुलिस अधीक्षक से आश्वासन मिलने के बाद शिक्षक नेता अखिलेश पाण्डेय ने पत्रकारों को बताया कि अगर तीन दिन के अंदर ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी नही होती तो आंदोलन शुरू कर सभी स्कूलों में तालाबंदी की जाएगी।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...