स्कूलों में होगा नवीन विद्यालय समिति का गठन
अमरोहा : नए सत्र में 11 से 22 जुलाई तक जिले के गैर अनुदानित स्कूलों को छोड़कर बाकी समस्त परिषदीय स्कूलों में एसएमसी की समिति का गठन होना है। इसके लिए जिलाधिकारी ने नगर और ब्लाक क्षेत्र में पर्यवेक्षक भी नियुक्त कर दिए हैं।
उत्तर प्रदेश नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियमावली 2011 के तहत वर्ष 2013-14 में गठित विद्यालय प्रबंध समितियों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। इस क्रम में जनपद में गैर अनुदानित स्कूलों के अतिरिक्त समस्त परिषदीय स्कूलों में नवीन विद्याल प्रबंध समितियों का गठन होना है। 11 से 22 जुलाई तक न्याय पंचायत वार स्कूलों में एसएससी का गठन किया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी वेद प्रकाश ने प्रभारी अधिशासी अधिकारी प्रेम प्रकाश को अमरोहा नगर, बीडीओ शौकत अली को जोया ब्लाक, बीडीओ विद्याशंकर कटियार को अमरोहा ब्लाक, एडीओ जीडी सारस्वत को धनौरा ब्लाक, ग्राम पंचायत अधिकारी सतेंद्र ¨सह को गजरौला, प्रभारी एडीओ रामचंद्र ¨सह को गंगेश्वरी ब्लाक, ग्राम विकास अधिकारी बिजेंद्र ¨सह को हसनपुर ब्लाक, अधिशासी अधिकारी मंजूर अहमद खान को हसनपुर नगर का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
बताया कि पर्यवेक्षक, बीडीओ व नगर शिक्षा अधिकारी एसएमसी के गठन हेतु कार्मिक नामित करेंगे। यह विद्यालय में नियत तिथि को खुली बैठक में 15 सदस्यीय विद्यालय प्रबंध समिति का गठन कराएंगे। बीएसए शमीम खानम ने बताया कि समिति में 11 सदस्य बच्चों के माता-पिता होंगे, जो अपने में से अध्यक्ष एव उपाध्यक्ष निर्वचित करेंगे। इस समिति में चार पदेन सदस्य होंगे। जिसमें स्थानीय निर्वाचित सदस्य, एएनएम व सहायक नर्स, लेखपाल एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक शामिल होंगे।