महराजगंज : महिला रसोइया को स्कूल में घुसकर पीटा, दिनदहाड़े हुई इस घटना से स्कूल में अफरा-तफरी, बच्चे दहशतजदा, प्रधान व बीडीसी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज - इंसपेक्टर
जागरण संवाददाता, महराजगंज : कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम गनेशपुर निवासी महिला रसोइया को बीडीसी व प्रधान पति ने प्राइमरी स्कूल में घुसकर पीटा और बाल पकड़कर घसीटा। इससे स्कूल में अफरा-तफरी मच गयी है और बच्चे भयभीत हो गए। घटना का कारण चुनावी रंजिश बताया जाता है। पीड़ित महिला रसोइया गुड्डी देवी पत्नी सुदामा गुप्ता ने कोतवाली थाने में दी गयी तहरीर में लिखा है कि दिन में करीब नौ बजे प्राइमरी स्कूल में चाय बना रही थी। तभी ग्राम प्रधान के पति रमेश कन्नौजिया पुत्र श्याम सुंदर व क्षेत्र पंचायत सदस्य के पति जमीर स्कूल में पहुंचे और अपशब्दों से नवाजा। गाली देने से मना करने पर प्रधान पति व बीडीसी पति ने हमला कर दिया बाल पकड़ कर जमीन पर पटक दिया और जमकर पीट तथा स्कूल से बाहर फेंक दिया। दोनो ने धमकी दी कि इस घटना के संबंध में थाना पुलिस को तहरीर दी या कोई कार्रवाई की तो हत्या करा देंगे और रसोइया पद से हटवा देंगे। कोतवाली थाने में तहरीर देने के बाद पीड़ित महिला ने बताया कि हाल ही में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान दूसरे प्रत्याशी का समर्थन करने के कारण ग्राम प्रधान के पति व बीडीसी के पति नाराज हो गए। इन दोनो ने चुनाव के दौरान भी जान-माल की धमकी दी थी। पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर दोनो ने एक साथ हमला किया और स्कूल भी बंद करा दिया।
इंसपेक्टर कोतवाली टीपी श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर मिलने के बाद मौके पर दो सिपाहियों को जांच के लिए भेजा। जांच में घटना की पुष्टि होने के बाद प्रधान व बीडीसी के पति के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। शीघ्र ही दोनो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो जाएगी।