इलाहाबाद : दिव्यांग स्कूल निर्माण में भी घपला, एई का वेतन रोका,घटिया सामग्री से बनाया जा रहा गदुराही का विद्यालय
इलाहाबाद : मेजा तहसील के गदुराही गांव में बन रहे दिव्यांग विद्यालय के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ है। साथ ही उसका निर्माण समय से पूरा नहीं हुआ। सीडीओ ने इसका निरीक्षण किया तो कई गड़बड़ियां पाते हुए आवास विकास के एई का वेतन रोक दिया है।116 करोड़ की लागत से गदुराही में दिव्यांग विद्यालय का निर्माण चल रहा है। मार्च 2016 में इसका निर्माण पूरा हो जाना था लेकिन अब तक नहीं हुआ। मंगलवार को सीडीओ आंद्रा वामसी ने इस स्कूल का निरीक्षण किया तो कई कमियां पाई।
उन्होंने निर्माण एजेंसी आवास विकास के एई से पूछा कि अब तक कितना पैसा खर्च हुआ तो उसने बताया कि 10 करोड़ रुपये। भवन का मुआयना करने के बाद सीडीओ ने बताया कि इसमें घटिया सामग्री लगी है। दीवार से ईंटें अभी से उखड़ने लगी है।
इसमें अब तक करीब छह करोड़ ही खर्च हुआ होगा। उन्होंने एई को फटकारा और कहा कि मार्च 2016 तक इसे पूरा क्यों नहीं किया तो वह जवाब नहीं दे पाया। निर्माण कार्य पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीडीओ ने एई का वेतन रोक दिया है। साथ ही निर्माण की जांच बैठा दी है। उन्होंने बताया कि इसकी रिपोर्ट भी शासन को भेजा है। जांच के बाद अगर घटिया निर्माण पाया गया तो आवास विकास के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।