खतरा बनी स्कूल के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइन
संवाद सूत्र, नींदडू : पाडली मांडू में स्थित प्राथमिक विद्यालय के ऊपर से विद्युत लाइन गुजर रही है। इससे स्कूल में शिक्षा पाने रहे बच्चों के लिए खतरा बना है। तार भी इतने जर्जर हालत में हैं कि थोड़ी हवा चलने से ही झूलने लगते हैं। इसके अलावा गांव वाजिदपुर में भी एक व्यक्ति के घर के ऊपर गुजर रही विद्युत लाइन मौत को दावत दे रही है।
धामपुर थाना क्षेत्र के गांव पाडली मांडू में स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के ऊपर से एचटी विद्युत लाइन गुजर रही है। इन दोनों स्कूलों में करीब तीन सौ बच्चे पंजीकृत हैं। लाइन के तार भी इतनी जर्जर हालत में हैं, कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इससे बच्चे मौत के साए में पढ़ने को मजबूर हैं। स्कूल प्रबंधन व ग्रामीण कई बार इस बाबत विभागीय अफसरों से शिकायत कर चुके हैं। जनप्रतिनिधियों से भी इसके लिए गुहार लगा चुके हैं। इसके बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं किया गया।
वहीं वाजिदपुर स्थित अंत्योदय पब्लिक स्कूल के ऊपर से भी विद्युत लाइन गुजर रही है। वहीं गांव निवासी हसीनुद्दीन, बुंदू, अकबर, अख्तर, अथहर हुसैन, राशिद, मोहम्मद रफी, मतलूब व शामत अली शमीम अहमद आदि के घरों के ऊपर से भी विद्युत लाइन गुजर रही है। इससे ग्रामीणों को हर समय खतरा बना रहता है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इन विद्युत लाइनों को यहां से नहीं हटाया गया तो वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
इनका कहना है..
गांव वाजिदपुर की लाइन बदलवाने के लिए इस्टीमेट बना दिया गया था। ग्रामीणों ने इसके रुपये जमा नहीं किए। रुपये जमा करते ही इसे बदलवाने की प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी। वहीं पाडली मांडू वाली लाइन का मामला उनके संज्ञान में नहीं है।
- महेश कुमार, जेई।