प्राथमिक विद्यालय की चहारदीवारी ध्वस्त, प्रशासन बेखबर
ज्ञानपुर (भदोही) : क्षेत्र के ग्रामसभा संसारापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय विभागीय उदासीनता का दंश झेल रहा है। लगभग एक वर्ष से ध्वस्त विद्यालय की चहारदीवारी व मुख्य द्वार के मरम्मत की मांग पर संबंधित अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे हैं। इससे एक ओर जहां नौनिहालों सुरक्षा को लेकर संकट खड़ा हो गया है तो शाम विद्यालय बंद होते ही परिसर में शरारती तत्वों का जमावड़ा शुरू हो जाता है।बताते चलें कि लगभग तीन वर्ष पहले विभाग द्वारा विद्यालय में कई निर्माण कार्य कराए गए थे। उसी समय विद्यालय की सुरक्षा हेतु चहारदीवारी व मुख्य द्वार का निर्माण भी कराया गया था। मरम्मत व रखरखाव के अभाव में दो वर्ष में ही चहारदीवारी व विद्यालय का मुख्य द्वार ध्वस्त हो गया, जिसके चलते विद्यालय में आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। मरम्मत की मांग को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों का ध्यानाकृष्ट कराया गया लेकिन संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। स्कूल बंद होते ही शरारती तत्वों का जमावड़ा लग जाता है जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों द्वारा शीघ्र ही चहारदीवारी व मुख्य द्वार के मरम्मत की गई है।