बंद मिले प्राथमिक विद्यालय
अंबेडकरनगर : मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के जिला समन्वयक सत्य प्रकाश मौर्य एमडीएम संचालन का औचक निरीक्ष
अंबेडकरनगर : मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के जिला समन्वयक सत्य प्रकाश मौर्य एमडीएम संचालन का औचक निरीक्षण करने के लिए शुक्रवार को बसखारी शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रामपुर बेनीपुर पहुंचे। पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 57 मिनट पर स्कूल में ताला लटक रहा था। यहां शिक्षक अनुपस्थित रहे तो बच्चों का भी पता नहीं रहा जबकि मौके पर एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मिली। ऐसे हालात में एमडीएम संचालन का सत्यापन भी नहीं हो सका। लिहाजा एमडीएम समन्वयक ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निरीक्षण आख्या कार्रवाई के लिए सौंपी है।
इससे पहले गत 26 जुलाई को प्राथमिक विद्यालय मिझौड़ा का निरीक्षण किया गया तो यहां सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर सहायक अध्यापिका सुभावती तथा रसोइया पूनम के साथ 15 से 20 छात्र भी उपस्थित रहे। हालांकि विद्यालय का गेट बंद होने के कारण कोई भी अंदर दाखिल नहीं हो सका। ऐसे में उक्त को छोड़कर सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। प्राथमिक विद्यालय जिवधरपुर का सुबह आठ बजकर 22 मिनट पर निरीक्षण किया जाने पर यहां एमडीएम रजिस्टर भरे जाने में लापरवाही पायी गई। ऐसे में यहां भी प्रभारी प्रधानाध्यापक को चेतावनी के साथ ही स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया है। जबकि प्राथमिक विद्यालय समर¨सहपुर में पंजीकृत 99 छात्रों के सापेक्ष 29 बच्चे उपस्थित पाए गए। यहां एमडीएम सुचारू मिला। इसके अलावा 27 जुलाई को हुए निरीक्षण में प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यलाय सूरापुर का जायजा लिया। यहां दूध का वितरण नहीं पाया गया। जबकि वित्त पोषित स्कूलों में सार्वजनिक जूनियर हाईस्कूल धौरहरा गौरागूजर तथा वेदमाता गायत्री जूनियर हाईस्कूल नरायनपुर का निरीक्षण किए जाने पर यहां सबकुछ दुरुस्त मिला। बीएसए जेएन ¨सह ने बताया कि शिक्षकों की मनमानी को बख्शा नहीं जाएगा। स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया जा रहा है। इसके उपरांत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
----------------
-एमडीएम में संचालन में गड़बड़ी-
अंबेडकरनगर : एमडीएम के जिला समन्वयक सत्य प्रकाश मौर्य ने गत 26 जुलाई को वित्त पोषित विद्यालय ठाकुरदीन अमरपुंज जूनियर हाईस्कूल गौरा समर¨सह का औचक निरीक्षण किया। यहां एमडीएम संचालन में प्रथम ²ष्टया गड़बड़ी किए जाने की पुष्टि हुई। एमडीएम रजिस्टर पर विगत दिनों में छात्रों की उपस्थिति दर्शाए जाने के सापेक्ष निरीक्षण के दिन काफी कमी मिली। यही नहीं निरीक्षण के दौरान छात्रों की संख्या तथा एमडीएम की मात्रा अधिक दर्शाते हुए कम भोजन पकाए जाने की खामी पकड़ी गई। ऐसे में रोजाना एमडीएम के खाद्यान्न में 10 किलो 900 ग्राम तथा कन्वर्जन कास्ट में 499 रुपये का घोटाला पकड़ा गया। एमडीएम रजिस्टर भरे जाने में भी खामी पकड़ी गई। इसके अलावा मौके पर दो कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। एमडीएम समन्वयक ने बताया कि बीएसए के माध्यम से एमडीएम खाद्यान्न तथा कन्वर्जन कास्ट के दुरुपयोग को लेकर प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी किया गया है। आख्या मिलने पर विभागीय नियमों के अनुसार मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।