लखनऊ : कॉन्वेंट नहीं ये भी प्राथमिक विद्यालय है...स्कूल में बच्चों और शिक्षकों की हाजिरी भी काफी बेहतर
कॉन्वेंट नहीं ये भी प्राथमिक विद्यालय है...
काकोरी से कटिनगरा का प्राथमिक विद्यालय किसी कॉन्वेंट स्कूल से कम नहीं लगता। स्कूल की खाली पड़ी जमीन पर गार्डेन विकसित किया गया है। छह महीने पहले तक यह स्कूल खंडहर हुआ करता था। प्लास्टर उखड़ी बिल्डिंग, गायब बाउंड्री और मैदान में फैली गंदगी। लेकिन छह महीने के अंदर इस स्कूल का नजारा बदल गया। इस गांव के प्रधान मो. रिजवान की उम्र महज 35 वर्ष है। रिजवान जब प्रधान बने तो उन्होंने डीएम से अपने गांव चलने को कहा। डीएम राजशेखर ने कहा कि वह उसके गांव तब आएंगे जब वह कुछ अलग करके दिखाएगा। उसके बाद रिजवान ने ठाना और कर दिखाया। इस स्कूल में बच्चों और शिक्षकों की हाजिरी भी काफी बेहतर रहती है।