उन्नाव : बुधवार को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तत्वाधान में दर्जनों कर्मचारियों ने शहर में निकाली बाइक रैली
उन्नाव, जागरण संवाददाता : बुधवार को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तत्वावधान में दर्जनों कर्मचारियों ने शहर में बाइक रैली निकाली। नारेबाजी करते हुए कर्मचारी डीएम कार्यालय पहुंचे और यहां उन्होंने आलाधिकारी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
पेंशन बचाओ मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार के आह्वान पर पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए जन जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया। बुधवार को शहर में लखनऊ बाइपास के पास स्थित पं. उमाशंकर दीक्षित की प्रतिमा के पास से रैली की शुरुआत की गई। रैली बड़ा चौराहा, छोटा चौराहा होते हुए रामलीला मैदान तक गई और यहां से वापस छोटा चौराहा से लोक नगर, पूरननगर से होते हुए कब्बाखेड़ा होते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा। रैली को मंडलीय मंत्री महेंद्र पाल ¨सह व जिला संयोजक उमेश कुमार मौर्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान संजय ¨सह, संजीव शंखवार, रामनाथ मौर्य, राकेश बघेल तथा पूर्व जिला अध्यक्ष विवेक तिवारी मौजूद रहे।