इलाहाबाद : बिहार की तरह यूपी बोर्ड के रिजल्ट की हो जांच, शिक्षक नेता ने प्रदेश सरकार से लगाई गुहार, यूपी बोर्ड की कार्य प्रणाली पर खड़े किए सवाल
जासं, इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के संरक्षक और प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने प्रदेश सरकार से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के घोषित परिणाम की जांच कराने की मांग की। कहा कि बिहार की तरह यहां भी व्यापक स्तर पर गड़बड़ी हुई है। जिन छात्र-छात्रओं ने टॉप किया है उनकी कापियां सार्वजनिक की जाए, जिससे लोग प्रेरणा ले सकें। वह मंगलवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। कहा कि कभी कानपुर का बीएनएसडी कॉलेज तो कभी बाराबंकी और बरेली के प्राइवेट कॉलेज के विद्यार्थी टॉप कर रहे हैं, जबकि वहां पर पढ़ाई नाम मात्र की भी नहीं है। ऐसे में रिजल्ट इतना अच्छा क्यों और कहां से आ रहा है। शिक्षा माफिया माध्यमिक शिक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं। कहा कि यूपी बोर्ड अब दिखावे की शिक्षा संस्था हो गई है। यहां पर न तो पढ़ाई होती है न ही बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाता है। इससे शिक्षा का स्तर दिनों दिन गिरता जा रहा है। इसके सुधार के लिए प्रदेश सरकार कोई प्रयास नहीं कर रही है। पत्रकार वार्ता में एमएलसी सुरेश त्रिपाठी, पूर्व एमएलसी प्रमोद मिश्र, एमएलसी ध्रुव त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।