कानुपर : कंट्रोल रूम को ठीक से जवाब नहीं देते शिक्षक, कंट्रोल रूम ने पूरे प्रकरण की रिपोर्ट बीएसए को भेज दी
कानपुर देहात : गुरुवार को हाजिरी का संदेश मिलने पर कंट्रोल रूम से कर्मी ने कॉल किया गया तो प्रधानाध्यापक ने रौब गांठते हुए फोन काट दिया। परिषदीय विद्यालयों में मनमानी रोकने के लिए बीएसए दफ्तर में बने कंट्रोल रूम की सक्रियता से शिक्षकों में हड़कंप है। प्राथमिक विद्यालय भोलापुर के प्रधानाध्यापक आनंद राव ने सभी शिक्षकों के उपस्थित होने का संदेश गुरुवार को भेजा। इस पर कंट्रोल रूम से 12 बजे फोन करके कर्मी ने उनसे सहायक शिक्षक सत्येंद्र सिंह से बात कराने को कहा। इस पर वह कंट्रोल रूम से फोन करने वाले कर्मी का नाम पूछकर रौब झाड़ने लगे और कुछ देर बाद फोन काट दिया। कंट्रोल रूम ने एनपीआरसी राम किशोर मिश्र से विद्यालय का निरीक्षण कर जांच को कहा तो उन्होंने स्कूल बंद होने की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजने की जानकारी दी। इसपर कंट्रोल रूम ने पूरे प्रकरण की रिपोर्ट बीएसए को भेज दी।
कंट्रोल रूम की पूछताछ में प्राथमिक विद्यालय धन्नी निवादा के प्रधानाध्यापक ने बताया कि वह स्कूल से बाहर हैं। अन्य सहायक शिक्षक राजेंद्र कुमार, रुमा, अर¨वद, शशिकांत आदि ने फोन कॉल नहीं उठाई। प्राथमिक विद्यालय इंदलपुर प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार व सहायक नरेंद्र व गायत्री देवी ने भी फोन नहीं उठाया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय धन्नी निवादा में सहायक शिक्षक ने शिक्षक प्रमिल कटियार ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद से नहीं आने की जानकारी दी। इसपर एनपीआरसी को जांच के लिए भेजा गया। बीएसए ने बताया कि कंट्रोल रूम के दिशा निर्देशों का पालन न करने वाले शिक्षकों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन काटा जाएगा।