प्रतापगढ़ : स्कूल निरीक्षण के दौरान डिप्टी बीएसए बेहोश, चिकित्सक के अनुसार हाईब्लड प्रेशर व शुगर की बीमारी थी
प्रतापगढ़ : स्कूलों के निरीक्षण के दौरान डिप्टी बीएसए ज्ञानप्रकाश श्रीवास्तव की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वे बेहोश होकर गिर पड़े। स्कूल के शिक्षकों ने उन्हें बलीपुर स्थिति नर्सिंग होम में भर्ती कराया। डिप्टी
बीएसए ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव शनिवार को परिषदीय स्कूलों के निरीक्षण को निकले थे। पूर्व माध्यमिक विद्यालय पड़ाव वार्ड पहुंचे। स्कूलों में बरसात के चलते बच्चों की उपस्थिति नगण्य रही। इस पर वे एक शिक्षिका को फटकार रहे थे। इसी बीच उनके सीने में दर्द हुआ और वह गिरकर बेहोश हो गए। नगर अध्यक्ष मनोज पांडेय सहित अन्य शिक्षक उन्हें बलीपुर स्थिति नर्सिंग होम में ले गया, जहां उन्हें भर्ती कराया गया। चिकित्सक के अनुसार हाईब्लड प्रेशर व शुगर की बीमारी थी। हल्का अटैक आने से उनकी हालत बिगड़ गई। दोपहर बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस संबंध में डिप्टी बीएसए ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि वह अपने घर अमेठी पहुंच गए हैं।