महराजगंज : शिक्षा मित्रों के समायोजन के लिए लड़ाई तेज, असमायोजित शिक्षा मित्रों की बैठक गुरूवार को फरेन्दा ब्लाक परिसर में आयोजित कर लिया गया निर्णय
जागरण संवाददाता, आनंदनगर, महराजगंज: असमायोजित शिक्षा मित्रों की बैठक गुरूवार को फरेन्दा ब्लाक परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें असमायोजित शिक्षा मित्रों के समायोजन पर चर्चा किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय राय ने किया। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विजय राय ने कहा कि असमायोजित शिक्षा मित्रों के समायोजन का मामला हाई कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट में चल गया था। जिसकी सुनवाई 27 जुलाई को होना था। लेकिन फैसला 11 जुलाई को होगा। जिसमें थर्ड बेंच व द्वितीय बेंच के हुए लगभग 2600 सौ शिक्षा मित्रों का नामों निशान नही है। जिसकी लड़ाई तेज करने के लिए 8 जुलाई को पुराने बीएसए कार्यालय महराजगंज में असमायोजित शिक्षा मित्रों की बैठक आहूत किया गया है। जिसमें समस्त शिक्षा मित्र आयोजित बैठक में अपने समस्त रिकार्ड की छाया प्रति लेकर दिन में 11 बजे पहुंचे। बैठक का संचालन बालगोविन्द चौरसिया ने किया। इस अवसर पर धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, प्रेम नरायण यादव, राकेश सिंह, विनोद यादव, अरविन्द यादव, मंजू यादव, अमरेश सिंह, प्रभाकर, टूनटून मिश्र, मशालूद्दीन, गयासुद्दीन आदि मौजूद थे।