निलंबित शिक्षिकाएं हटाई गईं, नई तैनाती
बांदा, जागरण संवाददाता : जिले में दो दिन पहले कलेक्ट्रेट में दो शिक्षिकाओं के विवाद में दोनों को नि
बांदा, जागरण संवाददाता : जिले में दो दिन पहले कलेक्ट्रेट में दो शिक्षिकाओं के विवाद में दोनों को निलंबित कर दिया गया था। एसडीएम प्रहलाद ¨सह का कहना है कि दो शिक्षिकाओं के बीच विवाद का मामला था। उनको उच्चाधिकारियों ने दोनों के बीच विवाद की जांच सौंपी गई थी। तीन ¨बदुओं पर जांच की गई। इनमें राष्ट्रगान या प्रार्थना पर रोक की ना तो कोई शिकायत थी और ना ही कोई जांच का ¨बदु था। उन्होंने कहा कि इस तरह का कोई मामला नहीं है। दोनों शिक्षिकाओं के बीच आपसी मनमुटाव बढ़ गया था जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। जांच के बाद दोनों निलंबित कर दिया गया है। उधर, एडी बेसिक दया शंकर राजपूत ने बताया कि दोनों शिक्षिकाओं को विवाद के कारण निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने भी ऐसे मामले से इंकार किया है कि शिक्षिका ने राष्ट्रगान पर रोक लगाई थी। कहा कि लापरवाही पर दोनों निलंबित हुई हैं। बताते चलें कि जिले जौरही प्राथमिक पाठशाला में साजिया परवीन और शैलेंद्री कुमारी के बीच विवाद कलेक्ट्रेट तक आ गया था जिसके बाद दोनों के खिलाफ 151 की कार्रवाई भी की गई थी। दोनों के स्थान पर नई शिक्षिकाओं की तैनाती कर दी गई है।