लखनऊ : स्कूलों के पास से नहीं हटे ठेके,लिहाजा शराब ठेकों के आसपास अराजकता का माहौल बना
संवाद सूत्र, काकोरी : मानकों और तमाम हिदायतों के बावजूद आबादी क्षेत्र, स्कूल, मंदिरों आदि के पास खुले अंग्रेजी व देशी शराब के ठेकों पर कारगर कार्रवाई नहीं हो सकी है। लिहाजा शराब ठेकों के आसपास अराजकता का माहौल बना हुआ है। काकोरी क्षेत्र में भी ऐसा ही हाल है।
नगर पंचायत काकोरी में शहतूततला वार्ड में देशी शराब के ठेके के करीब 100 मीटर के दायरे में कन्या विद्यालय, ब्लाक संसाधन केंद्र, राधा कृष्ण मंदिर हैं। बहरू मार्ग शाम होते ही मयखाना बन जाता है। मोहल्लेवासी कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कटरा बाजार में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास ही अंग्रेजी शराब व बीयर का ठेका है। हाता हजरत साहब में शीतला मंदिर से बमुश्किल सौ मीटर दूरी पर देशी शराब ठेका है। यहां सुबह से शराबियों का जमावड़ा लग जाता है। मोहान रोड स्थित घुरघुरी तालाब के पास पुलिस चौकी के पास मात्र 50 मीटर दूरी पर अंग्रेजी शराब का ठेका है। इस ठेके के करीब शिव मंदिर भी है। इसके अलावा यहां मस्जिद व सरकारी स्कूल भी हैं।
ऐसे शराब ठेकों के खिलाफ कार्रवाई के बाबत कई बार सामजिक संगठनों ने आवाज उठाई, लेकिन कोई हल नहीं निकला। शहतूततला के निवासियों का कहना कि शाम से ही शराबी पूरी सड़क घेर लेते हैं। जरा सी कहासुनी पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।
दरुगध से परेशानी : सरोजनीनगर स्कूटर्स इंडिया चौराहे से पिपरसंड रेलवे स्टेशन तक जाने वाली सड़क किनारे गहरू जंगल में मरे मवेशियों के अंग फेंके जा रहे हैं। इन अंगों की सड़ांध से इधर से गुजरना मुश्किल हो गया है।